गणेश चतुर्थी गणेश चतुर्थी आधिकारिक नामगणेश चतुर्थी अनुयायीहिन्दू, भारतीय, भारतीय प्रवासी तिथिभाद्रपद शुक्ल चतुर्थी उत्सवदस दिन गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार महाराष्ट्र में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता हैं। पुराणानुसार शिवपुराणमें भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी को मंगलमूर्तिगणेश की अवतरण-तिथि बताया गया है जबकि गणेशपुराणके मत से यह गणेशावतार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को हुआ था। गण + पति = गणपति। संस्कृतकोशानुसार ‘गण’ अर्थात पवित्रक। ‘पति’ अर्थात स्वामी, ‘गणपति’ अर्थात पवित्रकोंके स्वामी
No comments:
Post a Comment